विकास खंड पांवटा साहिब में अभिभावकों ने निजी स्कूलों के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है। अभिभावकों का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम पांवटा साहिब से मिला व निरंकुश निजी स्कूलों पर अंकुश लगाने की मांग की।
अभिभावकों ने एसडीम को सौंपे एक शिकायत पत्र में कहा कि निजी स्कूल अपनी मनमानी के चलते हैं अभिभावकों से हर वर्ष एडमिशन फीस वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। अभिभावकों ने कहा कि यदि निजी स्कूलों ने अपनी मनमानी नहीं कि बंद नहीं की तो सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने इस संदर्भ में एसडीएम से हस्तक्षेप की मांग की है।