लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों के साथ किसी भी तरह के दुर्व्यवहार की घटना को सहन नहीं किया जाएगा। सत्ता के नशे में चूर नेताओं को भी अपने क्रूर व्यवहार में संयम रखना होगा। नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन हमेशा पत्रकार हित में खड़ा रहता है। यह बात नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल व महासचिव जितेन ठाकुर ने सामूहिक ब्यान में कही है। उन्होंने कहा है कि शिमला में विधायक गेस्ट हाउस में एक विपक्ष के विधायक ने हमारे कुछ पत्रकार साथियों को धमकाया है और अभद्र व्यवहार किया है इसकी हम निष्पक्ष जांच की मांग तो करते ही हैं और साथ में अपने स्तर पर भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या था।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम, कार्यालय सचिव संतोष धीमान व सुरेश शर्मा को मामले की प्रति भेजकर इसकी सही रिपोर्ट देने को कहा है ताकि सच पता लग सके। उन्होंने कहा कि यदि जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि ने सच में पत्रकारों से दुर्व्यवहार किया है तो पूरे देश में एसोसिएशन ऐसे नेता का बहिष्कार करके जांच की मांग करेगी और हिमाचल के सभी सहयोगी संस्थाओं का भी साथ लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन पत्रकारों की आवाज है और यह हमेशा बुलंद रहेगी।
प्रति लिपि,,,,1,,,प्रधान धनेश गौतम अध्यक्ष नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन हिमाचल
2,,,, संतोष धीमान/सुरेश शर्मा कार्यालय सचिव नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश