पांवटा साहिब : स्पेशल हेल्थ सेक्टरी निपुण जिंदल ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण

 

( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा सिविल अस्पताल में आईएएस अधिकारी व हिमाचल प्रदेश के स्पेशल हेल्प सेक्टरी   निपुण जिंदल ने निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने डायलिसिस सेंटर को जल्द से जल्द चलाने के निर्देश दिए वहीं बच्चों के वार्ड में पेशेंट की कमी को लेकर भी चिंता व्यक्त की ।

गौर हो कि प्रदेश सरकार में स्पेशल हेल्थ सेक्टरी के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी निपुण जिंदल मंगलवार को पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचे जहां पर उन्होंने आपातकालीन वार्ड, सीटी स्कैन, x ray room, डायलिसिस सेंटर व साफ सफाई को लेकर अस्पताल प्रशासन को कड़े निर्देश दिए । उन्होंने हर जगह कुछ कमियां होती है इन कमियों को दूर करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं । इस दौरान उन्होंने डायलिसिस सेंटर को जल्द से जल्द शुरू करने को कहा मौके से ही उन्होंने डायलिसिस सेंटर का कार्य देख रहे हैं अधिकारी से बात की और जल्द से जल्द दो मशीनें व टेक्नीशियन स्टाफ के साथ इसे शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं उन्हें newborn baby सेंटर का निरीक्षण करते हुए पेशेंट की कमी काफी खली।

क्या बोले निपुण जिंदल : अपने औचक निरीक्षण को लेकर आईएएस वा स्पेशल हेल्थ सेक्टरी हिमाचल प्रदेश निपुण जिंदल ने कहा कि पांवटा सिविल अस्पताल में dialysis centre जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। वही जो भी अस्पताल में कमी पाई गई थी उन्हें दुरुस्त करने को कहा गया है । महंगी दवाओं व ड्यूटी में कोताही बरतने वाले डॉक्टर्स को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा।

You may also likePosts

महंगी दवा लिखने पर रिपोर्ट तलब : वहीं हड्डी रोग विशेषज्ञ नवनीत कोहली द्वारा मरीजों को लिखी जा रही बाहर की ब्रांडेड और महंगी दवाओं की शिकायत सामने आई । इस शिकायत पर उन्होंने कड़े निर्देश सीएमओ सिरमौर संजय शर्मा को दिए हैं उन्होंने कहा 4 बजे के बाद ओपीडी बिल्कुल बंद हो केवल इमरजेंसी में ही पेशेंट को देखा जाए। गौर हो के उन्हें शिकायत मिली थी कि हड्डी रोग विशेषज्ञ से ज्यादा की महंगी दवाएं ब्रांडेड और बाहर की लिखते हैं मजबूरी में मरीजों को यह दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ती है । इस मामले में स्पेशल हेल्थ सेक्टरी ने ऐसे मौसम ओर से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि सभी डॉक्टर दवाएं सिविल सप्लाई की ही लिखें ताकि लोगों को महंगी दवाई ना खरीदनी पड़े।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!