सिरमौर मे निर्धारित मूल्यों से अधिक दाम वसूलने वाले व्यापारियों के खिलाफ कारेवाही के आदेश

( जसवीर सिंघ हंस ) अतिरिक्त उपायुक्त श्री आदित्य नेगी ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि जिला में कार्यरत थोक एवं परचून दुकानों, होटल ढाबों तथा फल एवं सब्जियों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाए तथा निर्धारित मूल्यों से अधिक दाम वसूलने वाले व्यापारियों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए । उन्होने कहा कि फल एवं सब्जियों के दामों में भिन्नता पाए जाने तथा होटल ढाबों पर मनमाने रेट वसूलने बारे लोगों से अनेकों बार शिकायतें प्राप्त होती रहती है जिस बारे विभाग विशेष ध्यान दें ताकि उपभोक्ताओं का किसी स्तर पर शोषण न हो ।

अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर श्री आदित्य नेगी ने आज यहां जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे । उन्होने जानकारी दी कि सिरमौर जिला में गत छः माह के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से 32 करोड़ की आवश्यक वस्तुऐं सभी 122827 राशनकार्ड धारकों को सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाई गई ।
उन्होने कहा कि जिला में कुल 122827 राशनकार्ड धारक है, जिनमें 83153 एपीएल,20298 बीपीएल , 10010 अन्तोदय अन्न योजना और अन्य 9366 शामिल है जिन्हें 338 उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से सस्ती दरों पर खाद्यान उपलब्ध करवाए जा रहे है ।

You may also likePosts

श्री नेगी ने जानकारी दी कि विगत छः माह के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जिला में 1522 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें 114 व्यापारियों को चेतावनी और 14 हजार रूपये की प्रतिभूति राशि जब्त की गई। उन्होने बताया कि इस दौरान विभिन्न दुकानों से 408 ग्राम पोलीथीन बरामद किया गया जिसमें दोषी व्यापारियों को पोलीथीन बेचने पर बीस हजार का जुर्माना किया गया ।

उन्होने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा निर्धारित माप दण्डों के अनुरूप नई उचित मूल्यों की दुकानों को खोलने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए तथा नई दुकानों के खोलने बारे व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि इस बारे संबधित क्षेत्र के लोगों को जानकारी मिलने से पात्र व्यक्ति आवेदन करने से वंचित न रह जाए ।एडीसी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जिला में 266965 व्यक्तियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा अब तक जिला में इस कार्यक्रम के तहत 214593 व्यक्तियों को लाया जा चुका है । उन्होने कहा कि शेष पात्र व्यक्तियों को इस कार्यक्रम के अन्तर्गत लाने के लिए आगामी ग्राम सभा की बैठक में चयन किया जाएगा जिसके लिए जिला के सभी विकास खण्ड अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके है ताकि सभी पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सके ।

इससे पहले खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी पवित्रा पुंडीर ने अतिरिक्त उपायुक्त सहित समिति के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक में सभी मदों को क्रमवार प्रस्तुत किया । बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति श्री संजीव दत्ता, भारतीया खाद्य निगम के प्रबंधक राजेन्द्र नेगी,, राज्य सहकारी बैंक, सहकारिता विभाग तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षकों ने भाग लिया ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!