पांवटा साहिब : निर्मल कौर ने नगर पालिका की अध्यक्षा व ओ पी कटारिया ने उपाध्यक्ष के पद एवं गोपनीयता की शपथ

नगर परिषद पांवटा साहिब में शनिवार को नवनिर्वाचित अध्यक्षा निर्मल कौर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ओपी कटारिया ने शपथ ग्रहण की। तहसीलदार पांवटा साहिब कपिल तोमर ने उन्हें शपथ दिलाई।

प्रदेश ऊर्जा मंत्री व स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी की ।मौजूदगी में नगर परिषद पांवटा साहिब के नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

इस मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष निर्मल कौर ने कहा कि शहर का समान रूप से विकास करवाना उनको पहली प्राथमिकता है।

उन्होने कहा कि पार्टी व इलाके के लोगों ने उन पर जो विश्वास जताया है वे उस पर खरा उतरेंगी। वहीं उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने कहा कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास को तरजीह देंगे।

इस मौके पर नप कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी, नवनिर्वाचित पार्षद, पूर्व नप अध्यक्ष डॉ प्रेम गुप्ता,अनील सैनी, दवेंद्र चौधरी, सुभाष चौधरी आदि मौजूद रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!