पांवटा साहिब के रामपुर घाट में एक 17 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान समीर (17), पुत्र शानू सिंह, निवासी खटेटा, जिला सम्भल, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह रामपुर घाट में राजीव पुत्र रामपाल के मकान में किरायेदार के तौर पर रह रहा था।
पुलिस को सूचना मिली कि समीर ने अपने किराये के मकान में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिलते ही मुख्य आरक्षी दयाल सिंह और थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
फिलहाल, युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों और मकान मालिक से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। अभी तक किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है