नेज़ मेड साइंस फार्मा के निदेशक मनमीत सिंह मल्होत्रा व् उपाध्यक्ष नीरू बजाज जब रामपुर घाट, पावंटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में स्कूली सामग्री वितरण के लिए पहुंचे तो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वंदना मल्होत्रा, श्रीमती पद्मा कपूर, हेमंत कुमार, केदार सिंह व उनके अध्यापकगण तथा प्राथमिक पाठशाला की मुख्य अध्यापिका मोनिका गुप्ता व अजय चौहान, उनके अध्यापकगण व् बच्चों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय मनमीत सिंह मल्होत्रा व् महोदया उपाध्यक्ष नीरू बजाज द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी बच्चों को स्कूली सामग्री वितरित की।
मनमीत सिंह मल्होत्रा व् उपाध्यक्ष नीरू बजाज द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन सन्देश दिया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पहली कक्षा से 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को स्कूल प्रांगण मे लगभग 752 विद्यार्थियों को नि:शुल्क गर्म स्वेटर, बैग, जूते, जुराब, बिस्कुट, जूस इत्यादि वितरित किया गया ।
इस अवसर पर नेंज मेड साइन्स फ़ार्मा के निदेशक मनमीत सिंह मल्होत्रा, उपाध्यक्ष नीरू बजाज समेत कंपनी के मानव संसाधन विभाग के सदस्य चतर सिंह चौहान, संतोष शर्मा, बलजीत सिंह, कुमारी दिव्या नौटियाल।