नाहन के विधायक एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल सुख और दुख में साथ देने वाले और दीन और दुखियों के रहनुमा हैं। डा. बिन्दल की रहनुमाई में नाहन क्षेत्र एक बार फिर से नगीना बन कर उभरा है। कांग्रेस ने अपने दशकों के शासनकाल में नाहन क्षेत्र की घोर उपेक्षा की और वर्तमान में कांग्रेस नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए स्वच्छ और ईमानदार छवि के मालिक, डा. बिन्दल पर अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अल्प संख्यक मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने, मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुलेमान की अध्यक्षता में आज डा. बिन्दल से भेंट के बाद यह बात की। मोर्चे के सदस्यों ने कहा कि हम प्रदेश भर के अल्प संख्यक मोर्चे के हजारों सदस्य डा. बिन्दल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। आने वाले समय में दूध का दूध और पानी का पानी होगा और सत्य की जीत होगी और कांग्रेस मुंह की खाएगी।
भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कहा कि डा. बिन्दल नाहन क्षेत्र में विकास के मसीहा के रूप में उभरे हैं। उन्होंने समाज के हर वर्ग, संप्रदाय और क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और दूसरे विकास कार्यों के लिए दिन-रात एक किया है। वर्तमान में जिस प्रकार कांग्रेस के नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए भाजपा और डा. बिन्दल पर अपनी हार की खीज मिटाने के लिए बयान दे रहे हैं उससे क्षेत्र की जनता भलि प्रकार परिचित है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्पष्ट करे कि क्यों दो महीने से अधिक के कोरोना काल में कांग्रेस का एक भी नेता जनता का हाल जानने नहीं आया, जबकि डा. बिन्दल ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों के भोजन, आवास, पानी, बिजली, दवा और दूसरी जरूरतों का गांव-गांव, घर-घर जाकर पूरा किया।
अल्पसंख्य मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कहा कि डा. बिन्दल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के संकलन की जो पुस्तिका जारी की है उसमें करोड़ों रुपये के कार्यों का उल्लेख दर्ज है, जिसे कांग्रेस के लोग एक बार जरूर पढ़ लें। उन्होंने कहा कि डा. बिन्दल की अगुवाई में नाहन निर्वाचन क्षेत्र का विकास राॅकेट की तरह दौड़ रहा, है बस यही बात कांग्रेस नेताओं को पच नहीं रही है।
श्री सुलेमान ने कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी है कि विकास क्या होता है वह डा. बिन्दल से सीखें, यूं बयानबाजी करके समाज और जनता का समय बर्बाद न करें, क्योंकि जनता समझदार है और कांग्रेस के ढकोसलेबाजी को अच्छी प्रकार से जानती है।
अल्प संख्यक मोर्चा के सदस्यों ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा के साथ सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी है।
प्रतिनिधि मंडल में भाजपा प्रदेश अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता, नाजिर अली, नाहन भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असलम खान, अन्य सदस्यों में हाजी मोलदीन लोहगढ़, अनवर खान, मोहम्मद यामिन ओगली, उपाध्यक्ष बीडीसी नाहन सत्तार मोहम्मद, शोकत अलि, याकूब, पूर्व बीडीसी यामिन पल्होली, असलम खान पल्होली, अनवर अलि पल्होली, अलि मौहम्मद, सलीम अहमद, पूर्व प्रधान कामिल, मुन्नवर अलि, बाबर अलि, जाकिर अलि, श्रीमती जीनत खान आदि शामिल थे।