नौहराधार में प्रस्तावित सीमेंट प्लांट के विरोध में सडको पर उतरी महिलाए

( जसवीर सिंह हंस ) आज  चूडेश्वर पर्यावरण संघर्ष महिला समिति माध्यम से 6 पंचायतों की महिलायों ने ऍफ़ सी आई अरावली जिपस्म  एवं मिनरल मिनरल इंडिया लिमिटिड (फेग्मिल ) द्वारा वाईट / श्वेत सीमेंट कारखाना व खनन कार्य योजना का रैली के माध्यम से नौहराधार में विरोध प्रदर्शन किया . साथ ही देवामानल पंचायत से 9 किलोमीटर पैदल मार्च किया . रेली का आयोजन शांतिप्रिय तरीके से नोहरा बाजार में किया गया , जिसमे  महिलायों ने सीमेंट प्लांट के लगने से नौहराधार  व आसपास के क्षेत्र में खेती,  पशुपालन , बागवानी व पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभावों  पर विचार रखे .

साथ ही सामाजिक सुरक्षा व स्वास्थ्य पर गंभीर चिंता जताई  गई . महिलायों ने क्षेत्र में सीमेंट प्लांट से उभरने वाले जल संकट (पैजल व सिंचाई योजनायों ) के बारे में अवगत कराया . सीमेंट प्लांट के लगने से क्षेत्र की लगभग पचास हजार आवादी के साथ साथ हजारों पशु पक्षी तथा साथ लगती  चूड्धार सेंचुरी भी  बहुत बुरी तरह से प्रभावित होगी . रैली के माध्यम से महिलों से स्पष्ट किया की हम किसी भी कीमत पर अपनी प्राचीन व प्राकृतिक सम्पदा को नुकसान नहीं होने देंगे और आने वाले समय में यदि सरकार द्वारा इस विषय पर गंभीरता से संज्ञान नहीं लिया गया तो हर स्तर पर क्षेत्र वासी एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे . रैली के अंत में महिलाओं ने तहसीलदार , नोहरा से माध्यम से मुख्यमंत्री को नोहराधार में प्रस्तावित सीमेंट प्लांट को बंद करने के बारे में ज्ञापन सोंपा

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!