27 नोजवान संभालेंगे देश की सीमा पर मोर्चा,भावी सैनिकों के सम्मान में घाटी ने किया समारोह का आयोजन

(धनेश गौतम)लगघाटी के 27 नोजवान देश की सीमाओं पर मोर्चा संभालेंगे। देश सो रहा होगा और यह नोजवान जागते हुए सीमाओं पर देश की रक्षा करेंगे। जिला कुल्लू की लग घाटी के यह 27 नोजवान सेना में एक साथ भर्ती हुए हैं और घाटी के लोग अपने आप को गौरवाबिंत महसूस कर रहे हैं। रविवार को लग घाटी पर्यावरणीय पर्यटन विकास समिति ने खलाड़ा नाला में घाटी के 27 नौजवान भारतीय सेना में भर्ती हुए को सम्मानित किया। इस अवसर पर इसी घाटी से संबंध रखने बाले सूबेदार मेजर एवं ऑनरेरी लेफ्टिनेंट ताराचंद ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।


यही नहीं इस अवसर पर 96 वर्षीय सूबेदार मनसा सिंह भी विशेष रूप से अवस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर एवं पूरी कमेटी ने सभी महानुभावों का भव्य स्वागत किया और सभी 27 नव नियुक्त सैनिकों को सम्मानित किया। लग घाटी के लोगों को खुशी है कि उनके गबरू देश की रक्षा करेंगे और देश की सीमाओं पर सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने कहा कि एक समय था जब फौज में जाने के लिए युवा कतराते थे लेकिन आज घाटी के युवा देश की रक्षा के लिए मर मिटने के लिए तैयार है।

You may also likePosts


इस अवसर पर सूबेदार ताराचंद ठाकुर ने कहा कि सेना में युवाओं के लिए काफी संभावनायें हैं आप केवल सिपाही पर ही न रुके और अपनी पढ़ाई जारी रखें और सेना में ही ऊंचे पदों तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा कि सेना में आ कर आप अपने जीवन में एक बड़ा बदलाव देखेंगे और देश के हर हिस्से में आपको सेवा करने का मौका मिलेगा। इससे आपके जीवन में एक वृहद विस्तार व बदलाव आएगा। उन्होंने कहा कि देश की सेवा और सीमाओं पर रक्षा करने का जज्बा अपने आप में किसी रोमांच से कम नहीं है। उन्होंने सैनिकों को कहा कि हमेशा ही अपने देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहना चाहिए।


उन्होंने कहा कि मैं आप नोसेनिकों से अपेक्षा करूंगा कि आप अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं को प्रेरित ही नहीं तैयार भी करें। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर एक्साइज टीकम राम, बिजली विभाग अषिशाषी अभिंयता के रूम सिंह ठाकुर, रिर्टायड सूवेदार मनसा राम, दविन्द्र ठाकुर उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने मुख्य अतिथि व आए हुए गणमान्य अतिथियों को कुल्लवी टोपी मफलर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा भारतीय सेना में हुए 27 नौजवानों को टोपी, मफलर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें मोहनलाल, सोहन लाल, दीपक, भूपेंदर, निखिल, ठाकु नीरज, विजय, नरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, पुनीत, मुकेश, आशीष, विक्की, विजय, साहिल, ठाकुर, राहुल, विजय सिंह, अजय सिंह, राजकुमार, मनीष ठाकुर, शुभम, मनीष, धर्मेंद्र, पीयूष आदि नौजवानों को सम्मानित किया गया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!