नाहन उपमंडल की पालियों पंचायत में अंधेरी गांव की 19 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में कालाअंब पुलिस ने उसी के गांव के एक 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। कालाअंब पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन करते हुए शनिवार देर रात को उसी के गांव के एक 21 वर्षीय युवक जो कि एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता है, उसे हत्या का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया गया है।
अंधेरी गांव से 19 वर्षीय युवती 19 फरवरी को घर से लापता हुई थी। जिसके परिजनों ने 20 फरवरी को कालाअंब पुलिस स्टेशन में उसके लापता होने की सूचना दर्ज करवाई थी। उसके बाद युवती के परिजन तथा पुलिस मामले में गहन छानबीन करती रहे। 11 दिनों के बाद 3 मार्च को युवती का शव गांव से दूर जंगल में पत्थरों से ढका हुआ मिला। पुलिस ने इस मामले में एसआईटी गठित की थी। यह एसआईटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा व पुलिस थाना प्रभारी कालाअंब योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में छानबीन कर रही थी।
टीम इस मामले में छानबीन करते हुए सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर युवती का शव बरामद किया तथा एक एक कड़ी को जोड़ते हुए शनिवार देर रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक युवती के परिजनों ने पुलिस थाना कालाअंब में बताया था कि 19 फरवरी को मृतक युवती की नानी का देहांत हो गया था तथा परिवार के सभी सदस्य दाह संस्कार के लिए हरियाणा के नारायणगड चले गए थे। युवती घर पर अकेली थी, जब वह शाम को वापस आए। तो उन्होंने देखा कि घर पर बेटी नहीं थी।
उन्होंने पूरी रात भर उसकी छानबीन की। मगर जब वह नहीं मिली, तो 20 फरवरी को उसके लापता होने की शिकायत पुलिस थाना कालाअंब में दर्ज करवाई गई। उसके बाद 3 मार्च को युवती का शव जंगल से मिला, तो पुलिस ने हत्या की आशंका होने के चलते शिमला से एफएसएल फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को बुलाया। जिन्होंने साक्ष्य एकत्र किए तथा उसके बाद युवती का पोस्टमार्टम डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में करवाया गया। अब पुलिस मामले में गिरफ्तार किए गए युवक से गहन पूछताछ करेगी। साथ ही उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। ताकि गिरफ्तार किए गए युवक से सारी सच्चाई की जानकारी प्राप्त की जा सके। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपती जामवाल ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।