आज नगर परिषद में सुबह 11 बजे एसडीएम द्वारा पार्षदों को शपथ दिलाने का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह में नगर परिषद के 13 वार्डों में जीते 13 पार्षदों में से कोई भी नहीं पहुंचा। इसके बाद एक घंटा इंतजार करने के पश्चात् शपथ ग्रहण समारोह को टाल दिया गया।
इस दौरान एसडीएम ने बताया कि आज कोई भी पार्षद शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचा इसलिए अब अगला शपथ ग्रहण समारोह 22 जनवरी को होगा और इसमें साधारण बहुमत से चुनाव भी कर लिया जाएगा।
चाहे नगर परिषद में सरकार बनाने को लेकर ऊर्जा मंत्री द्वारा आनन-फानन में की गई घोषणा को देखें, थोड़ी देर बाद घोषित उपाध्यक्ष के पलटे बयान को देखें या फिर दोनों ही पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी द्वारा बहुमत सिद्ध करने के लिए चल रही उठा-पटक को, यह सब देखते हुए शहर की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है।