सीआईए स्टाफ सफीदों ने नेशनल हाइवे 152डी पिल्लूखेड़ा टोल पर ट्रक सवार तीन लोगों का काबू कर उनके कब्जे से दो किलो 563 ग्राम अफीम बरामद की है। इसकी कीमत करीब पौने तीन लाख रुपये बताई जा रही है। ट्रक इंदौर से लोड होकर अंबाला की तरफ जा रहा था।
सीआईए स्टाफ सफीदों को सूचना मिली थी कि हिमाचल नंबर के ट्रक से अफीम तस्करी कर लाया जा रहा है। जो नारनौल अंबाला नेशनल हाइवे 152डी से होकर गुजरेगा। जिसके आधार पर सीआईए स्टाफ नै पिल्लूखेड़ा टोल पर नाकाबंदी की नेशनल हाईवे 152डी पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद नारनौल की तरफ से आ रहे आ रहे लोड ट्रक को पुलिस टीम ने रूकवा लिया। ट्रक में ड्रम लोड थे। तिरपाल को हटा कर जब ट्रक की तलाशी ली गई तो बॉडी के अगले हिस्से में ड्रम के ऊपर तीन थैलियां रखी हुई थी। जांचने पर थैलियों में अफीम पाई गई। जिसका वजन दो किलो 563 ग्राम पाया गया। ट्रक में केमिकल्स के ड्रम इंदौर मध्यप्रदेश से लोड हुए थे।
पुलिस पूछताछ में ट्रक सवार लोगो की पहचान देवी नगर पावटा साहिब निवासी समरेज, गांव मतरालिया पावटा साहिब निवासी सलीम, गांव जसोवाल निवासी महताब के रूप मे हुई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने पकडे गए तीनों लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। गौरतलब है कि देवी नगर पावटा साहिब निवासी समरेज एक बड़ा नशा तस्कर है तथा उसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी अपहरण के कई गंभीर मामले दर्ज हैं तथा वह सिरमौर में पुलिस का मुखबिर बनकर भी काम कर रहा था