पांवटा साहिब में नौकरी का सुनहरा अवसर भरे जाएंगे 18 पद , जल्द करें अप्लाई

जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा मैसर्ज दि प्लैनेट एजुकेशन सोसायटी पांवटा साहिब में 18 पद भरे जाएंगे, जिसके लिए 10 जुलाई, 2024 को प्रातः 11 बजे कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मैसर्ज दि प्लैनेट एजुकेशन सोसायटी में केबिन क्रू ट्रेनर, आईटी ट्रेनर, इलेक्ट्रिकल ट्रेनर, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ट्रेनर, सेंटर मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, अकाउंट एग्जीक्यूटिव, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, असिस्टेंट मैनेजर, पैरामेडिकल ट्रेनर व सेवादार के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं मैडिकल, बी.ए., बी.एससी, बी. कॉम, बी.सी.ए. व बी.एससी नर्सिंग रखी गई हैं। इन पदों को भरे जाने के लिए आयु सीमा 18-45 वर्ष रखी गई है तथा कार्य अनुभव के आधार पर 10500 से 35000 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो मूल प्रमाण-पत्र, बायोडाटा व अनुभव प्रमाण-पत्र यदि हो तो अवश्य साथ लाएं।

You may also likePosts

उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक Online तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डाला हुआ है। जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
.

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!