गत दिनों पुरूवाला पुलिस द्वारा राजबन क्षेत्र में स्मैक और अफीम के साथ पकड़ा गया आरोपी पांवटा साहिब सिविल अस्पताल से फरार हो गया है। आरोपी कोविड पाॅजिटिव था जिसके चलते उसे अस्पताल के कोविड वार्ड मे भर्ती किया गया था।
लेकिन बुधवार दोपहर बाद आरोपी पुलिस और अस्पताल सिक्योरिटी को गच्चा देकर फरार हो गया है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी वीरेन्द्र पुत्र निवासी तहसील भिवानी हरियाणा शाम 4:15 बजे आरोपी अस्पताल से फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।