पावटा साहिब में स्थापित मतदान केंद्रों का सेक्टर मजिस्ट्रेट नायाब तहसीलदार फरीद मोहम्द ने गुरुवार को निरीक्षण किया। बूथों पर रैंप, शौचालय, पेयजल व विद्युतीकरण की व्यवस्था का हाल जाना। मौजूद बीएलओ से मतदाताओं की संख्या, संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों के संबंध में जानकारी ली।
सेक्टर मजिस्ट्रेट ने किल्लोड , बढ़ाना , गोजर , आंध्रा , नागाली , बनोर , डांडा, राजपुरा ,भंगानी ,गोरखूवाला डोबरी सालवाला श्यामपुर खोडोवाला मानपुर देवड़ा में बने बूथों का निरीक्षण किया। और तैनात बीएलओ से मतदान स्थल पर मौजूद सुविधाओं व असुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल किया। शौचालय, विद्युतीकरण, पेयजल, रैंप आदि व्यवस्था ठीक मिली। सेक्टर मजिस्ट्रेट नायाब तहसीलदार फरीद मोहम्द ने बताया कि राजपूरा से कूलथीणा तक मे एक जगह सड़क टूटी हुई पायी गई ज़िसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है ।