पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान समय करीब 9:10 बजे रात मुकाम सतीवाला चौक बहराल रोड पर मौजूद थी तो सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साईकिल (HR71E-8466) पर छछरौली की ओर से स्मैक लेकर बहराल की ओर आ रहा है। जिस सूचना पर पुलिस टीम ने बहराल के पास नाकाबन्दी की और उक्त मोटर साईकिल को नाकाबन्दी के दौरान रोका।
मोटर साईकिल चालक ने पूछताछ पर अपना नाम मुंतजीर पुत्र सत्तार मोहम्मद निवासी गाँव मेलियों, डाकघर माजरा, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, उम्र 32 साल बतलाया। मुंतजीर उपरोक्त की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से 12.18 ग्राम स्मैक वरामद हुई। जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में ND&PS Act, के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने कई बड़े नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है जिससे नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है एसएचओ अशोक चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने करते हुए बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम चल रही है तथा आगे भी जारी रहेगी नशा तस्करों को हर हालात में सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा जिसके लिए पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है