पाँवटा साहिब : पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई , नशीले कैप्सूलो सहित एक गिरफ्तार

हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार को मुखबर खास से सूचना मिली कि रमेश कुमार नशीले कैप्सुल बेचने का धन्धा करता है, जो इस समय सुरजपुर से बातापुल की तरफ पैदल सडक NH07 पर नशीले कैप्सुल लेकर आ रहा है। यदि इस समय रमेश उपरोक्त को रोककर उसकी तलाशी ली जाए तो रमेश कुमार के पास से नशीले कैप्सुल बरामद हो सकते है।

पुलिस अधिकारी निजी गाडी के तिरुपति कम्पनी सुरजपुर पहुंचा तो एक व्यक्ति सुरजपुर की तरफ से पैदल ही सडक के बाई तरफ कच्चे में मुताबिक मुखवरी के आता हुआ दिखाई दिया जिस पर रविन्द्र कुमार मे आरोपी को पकडा जिसने पकडने से पहले ही अपनी दाहिनी जेब से गाठ लगे एक सफेद रंग कैरी बैग को बाहर निकालकर जमीन पर फैक दिया। जिसने पुछने पर अपना नाम रमेश पुत्र श्री चंद निवासी गाँव फतेहपुर पो0ओ0 माजरा तह0 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र 31 साल बतलाया तथा जमीन पर फैक हुए कैरी बैग के अन्दर नशीले दवाओ का होना बतलाया

You may also likePosts

इसके उपरान्त रमेश उपरोक्त के द्वारा अपनी पहनी हुई पेन्ट की दाहिने जैब से निकालकर जमीन पर फैके गये सफेद रंग के कैरी बेग को खोलकर चैक किया तो कैरी बैग के अन्दर से 65+ PARVION SPAS लाल के खुले कैप्सुल बरामद हुए। बरामद कैप्सुल के बारे रमेश कुमार उपरोक्त से चिकित्सा अधिकारी की PRESCRIPTION SLIP व लाईसेस व परमिट मागा गया जो रमेश कुमार मौका पर पेश पुलिस न कर सका । जिस पर अभियोग जुर्म जेर धारा 22-61-85 ND&PS Act पुलिस स्टेशन पावटा साहिब में दर्ज किया गया है |मामले की पुष्टि करते हुए अशोक चौहान ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है तथा नशा तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!