Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के क्षेत्रीय अस्पताल में जाम छलकाने पर दो नर्सों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले के सुर्खियां बटोरने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच की थी और फिर रिपोर्ट सरकार को भेजी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों ने दोनों नर्सों को सस्पेंड कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित नर्सों को बिलासपुर और नालागढ़ भेजा है. उन्हें विभाग के मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगी. क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय मनकोटिया ने सस्पेंशन की पुष्टि की है.
दरअसल, ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में 5 अगस्त की रात को एक नर्स को अचानक उल्टियां होने लगी. इस दौरान पता चला है कि दो नर्सें ड्यूटी से गायब थी और रात को दोनों ने 2 बजे तक शराब पी. इस दौरान उन्होंने किसी पुरुष को भी बुलाया था और सिगरेट के छल्ले भी उड़ाए. घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया और मामले की खबरें मीडिया में भी खूब चली.
दो दिन से पी रहीं थी शराब
अहम बात है कि दोनों नर्सें अपने अपने मेडिकल और सर्जिकल वॉर्ड से गायब हो गई थी और शराब पीती रहीं. वह दो दिन से ऐसा कर रहीं थी. इसके बाद स्वास्थ्य निदेशालय ने अस्पताल प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी थी. विभाग ने ट्रेनी छात्राओं की शिकायत पर जांच की और फिर दोनों पर गाज गिरी है. अहम बात है कि एक नर्स को ऊना अस्पताल में डेपुटेशन पर भेजा गया था, जिसका डेपुटेशन मामला सामने आने के बाद रद्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि दोनों नर्सें ऊना जिले की ही रहने वाली हैं. अस्पताल ऊना के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि उन्हें शुक्रवार शाम को उच्च अधिकारियों के आदेश मिले थे और अब दोनों नर्सों को सस्पेंड किया गया है.