नर्सिग एक ऐसा पुनीत व्यवसाय है जिसमें पीड़ित मानवता की सेवा के अवसर सर्वाधिक विद्यमान है तथा परिचारिकाओं को अपने दायित्व का निर्वहन निःस्वार्थ सेवा भाव से करना चाहिए जोकि समाज सेवा का एक पुनीत कार्य है चूंकि मानव सेवा ईश्वर सेवा मानी जाती है ।
यह उदगार विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने आज यहां जिला परिषद के सभागार में अर्न्राष्ट्रीय नर्सिग सप्ताह के समापन अवसर पर प्रशिक्षित नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे । इससे पहले उन्होने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया ।
उन्होने फलोरेंस नाईटिगेल का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि फलोरेंस नाईटिंगेल एक महान बहुआयामी व्यक्तित्व की अद्वितीय महिला थी जोकि प्रायः रात्रि के समय अस्पताल और घर में जाकर रोगियों की सेवा किया करती थी। उन्होने कहा कि फलोरेंस नाईटिगेल ने 1850 के क्रीमियन युद्ध में घायल सैनिकों की सेवा और सहायता करके विश्व को पीड़ित मानवता की सेवा का संदेश दिया था। उन्होने नर्सिंग व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं का आहवान किया कि फलोरेंस नाईटिगेल के आदर्शों एवं सेवाभाव की भावना को अपने जीवन में अपनाऐ जोकि इस महान महिला के लिए एक श्रद्धांजलि होगी ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि प्रदेश में इस समय 40 नर्सिंग कॉलेज कार्यरत हैं जिससे लड़कियों को अपने ही राज्य मे नर्सिंग की शिक्षा ग्रहण करने के अवसर प्राप्त हुए है जबकि हिमाचल प्रदेश की बेटियों को नर्सिंग के प्रशिक्षण के लिए मध्यप्रदेश एवं केरल जाना पड़ता था । उन्होने कहा कि वर्तमान में विश्व में प्रशिक्षित नर्सिंग की बहुत मांग है और नर्सिग एक मात्र ऐसा व्यवसाय है जिसमें रोजगार की व्यापक संभावनाऐं मौजूद है । उन्होने कहा कि केरल राज्य की 7 प्रतिशत आर्थिकी नर्सिंग व्यवसाय पर आधारित है और केरल से अनेक महिलाऐं नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर विदेशों में भी सेवाऐं दे रही है । उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 95 प्रतिशित नर्सिंग कॉलेज प्रशिक्षण के लिए क्षेत्रीय एवं जिला अस्पतालों के साथ जुड़े हुए है ।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नडडा के गतिशील नेतृत्व में देश की निर्धन जनता के लिए आयुष्मान भारत नामक योजना आरंभ की गई है जिसके अर्न्तगत देश के दस करोड़ परिवार के 50 करोड़ लोग लाभान्वित होगें । उन्होने कहा कि इस महत्वकांक्षी योजना के तहत लाभार्थी को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी । उन्होने कहा कि सबसे अहम बात यह हैं कि इस योजना के तहत पात्र रोगी को यह सुविधा अस्पताल में दाखिल होने पर मिलेगी और परिचारिकाओं को समाज के निर्धन परिवारों की सेवा का बेहतर मौका भी मिलेगा ।
उन्होने कहा कि किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में परिचारिकाओं की अहम भूमिका रहती है जिसमें रोगियों को सांत्वना देकर उनके दुःखों में भागीदार बनना, रोगियो को समय समय पर दवा देने के अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों को रोगियों की वास्तु स्थिति के बारे जानकारी देना इत्यादि शामिल है । उन्होने कहा कि परिचारिकताओं का रोगियों के प्रति संवेदनशील होना जरूरी है तभी परिचारिका के मधुर व्यवहार से रोगियों को अस्पताल में एक अदभूत सकून मिलने का अनुभव प्राप्त हो सके ।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि नाहन में मेडिकल कॉलेज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नडडा की देन है जिनके आर्शिवाद से इस कॉलेज के निर्माण पर 189 करोड़ की राशि व्यय की जा रही हैं । उन्होने कहा कि मेडिकल कॉलेज के नए भवन का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है ताकि सिरमौर जिला के अतिरिक्त पड़ोसी राज्य के लोगों को भी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाऐं उपलब्ध हो सके ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ0 वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की प्रधानाचार्य डॉ0 जयश्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में डॉ0 राजीव बिंदल द्वारा स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र मं नए आयाम स्थापित किए है और अधिकांश नर्सिंग कॉलेज इनके ही कार्यकाल में खुले हैं । उन्होने कहा कि प्रशिक्षित परिचारिकायों से आग्रह किया कि अपने व्यवसाय में सेवाभाव की कमी न आने दे बल्कि रोगियों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करें ।
इस अवसर पर राज्य नर्सिग संध की प्रधान श्रीमती ज्योति वालिया ने मुख्यातिथि का स्वाागत किया और विभिन्न जिलों के कार्यरत नर्सिंग ऐसोशियसन की गतिविधियों बारे प्रकाश डाला और नाहन मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की कक्षाऐं आरंभ करने का अनुरोध किया । उन्होने इस मौके पर डॉ0 बिंदल को शॉल, टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया ।
इससे पहले प्रदेश नर्सिंग संघ की महासचिव मनोरमा शर्मा और कमलेश चंदोला जिला नर्सिग संध की महासचिव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।
इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री विनय गुप्ता, नगर परिषद की अध्यक्षा अनिता शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय शर्मा, मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 केके पराशर, राजकीय नर्सिंग कॉलेज नाहन की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।इस अवसर पर विभिन्न नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।