नाहन शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा की युवती की मौत कैसे हुई। नाहन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्ट्रोल रूम नाहन से 11 बजे पुलिस चौकी गुन्नूघाट को सूचना मिली, कि एक महिला को 108 एम्बुलेंस में ब्राइट डेड हालत में नाहन अस्पताल लाया गया है। जिस सूचना पर प्रभारी पुलिस चौकी गुन्नुघाट व टीम जांच के लिए अस्पताल पहुंचे।
जांच के दौरान मृतक महिला की पहचान 30 वर्षीय रुपा पुत्री वृज कुमार निवासी मौहल्ला अमरपुर नाहन के रूप हुई। मृतका के पिता से पूछताछ में पता चला कि पिछले रात को रुपा अपने कमरे में बेहोश पड़ी थी, रात को इसके पिता ने इसे पानी भी पिलाया। मृतका के पिता वृज लाल 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका रूपा की मृत्यु के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।