सुभाष चौधरी को भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश ओबीसी मोर्चा का सचिव नियुक्त किया गया है | सुभाष चौधरी ने इस इस नियुक्ति पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल विधायक चौधरी सुखराम का हार्दिक धन्यवाद किया है उन्होंने कहा कि मुझे शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे मैं पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाऊंगा |
हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग में सदस्य सचिव एकल खिड़की से सुभाष चौधरी 31 जनवरी को रिटायर हो गए थे जिसके बाद उन्होंने भाजपा की सदस्ता ग्रहण की थी । सुभाष चौधरी 1982 में जिला उद्योग केंद्र बिलासपुर में लिपिक पद पर नियुक्त हुए। अपनी योग्यता व कार्यकुशलता के कारण जल्द ही 1988 में वरिष्ठ लिपिक पद पर पदोन्नत हो गए। 1989 जिला खनन अधिकारी सोलन कार्यालय में तैनात हुए। 1994 में जिला खनन अधिकारी नाहन कार्यालय में तैनात हुए। 1999 में खनन विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत हुए।
2005 में जिला उद्योग केंद्र नाहन में वरिष्ठ सहायक नियुक्त हुए। 2013 में डीआईसी नाहन में अधिक्षक पद पर पदोन्नत हुए। इतना ही नहीं अपनी काबलियत का लोहा मनवाते हुए वे 2016 में डीआईसी नाहन में प्रबंधक पद पर पदोन्नत हुए। 2018 में सदस्य सचिव एकल खिड़की उद्योग विभाग में तैनात हुए थे गत दिनों उनको रिटायरमेंट हुई थी |