बुधवार को कर्नाटका से ऑबजर्वर ने सभी पोलिंग अधिकारियों व सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनावों को लेकर सभी अधिकारियों से उनकी तैयारी को लेकर चर्चा की । पांवटा विधानसभा चुनावों को लेकर कर्नाटका से आईएएस अधिकारी एबी इब्राहीम पहूचे । उन्होंने पोलिंग की हम स्वतंत्रता संग्राम में तो भाग नहीं ले पाए लेकिन अगर आप चुनावों में लोकतंत्र को बचाए रखने में अपनी भूमिका निभाते है तो इससे बेहतर देश सेवा नहीं हो सकती ।
इस दौरान एसडीएम व रिटर्निंग ऑफिसर पांवटा एचएस राणा ने बताया कि इस बार प्रत्याशियों की सुविधा के लिए इसीआई ने ऑन लाइन अनुमति लेने का प्रावधान किया है। इसके लिए इसीआई की साइट पर “सुविधा” सिंगल विन्ड़ो से सभी तरह की ऑनलाइन आवेदन करना होगा । जिसमें चुनाव प्रचार के लिए एनाउसमैन्ट, रैली और प्रत्याशी को अपनी गाड़ी के साथ-साथ चुनाव प्रचार में लगने वाली सभी गाड़ियों की अनुमति लेनी होंगी ।
उन्होंने चुनावों में प्रचार एनाउसमैन्ट के लिए वाहन और साउंड़ की आलग-अलग अनुमति लेने के लिए कहा है साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान सड़कों पर चलते हुए एनाउसमैन्ट को तुरन्त रोकने के आदेश ऑब्जर्वर ने दिये हैं चुनावों के दौरान 6 बोतल से अधिक बौतल शराब की आप नही खरीद पाएँगे ।
इस दौरान एसडीएम व रिटर्निंग ऑफिसर पांवटा एचएस राणा , साक्षी सत्ती, अधिशाषी अभियन्ता अजय शर्मा पीडब्ल्यूडी , अधिशाषी अभियन्ता दर्शन सिंह ठाकुर विधूत विभाग, अधिशाषी अभियन्ता नरेश धीमान आईपीएच, अधिशाषी अभियन्ता प्रदूषण बोर्ड एके शारदा ,रणजीत बेदी ,अनिल ,व इसके अलावा दो दर्जन के करीब पोलिंग अधिकारी भी मौजूद रहे