आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर मिला ऊर्जा मंत्रीसुखराम चौधरी जी से आउट सोर्स कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाने के बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी को भेजा ज्ञापन
विद्युत बोर्ड जिला इकाई अध्यक्ष अंकुर शर्मा आउट सोर्स महासंघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष राजेश चौहान और आउट सोर्स के सभी विभागों के कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जो आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए कमेटी गठित की है उस कमेटी से अनुरोध करते हैं कि आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए कोई एक ठोस नीति बनाएं जिससे आउटसोर्स कर्मचारियों को बार-बार परेशानी का सामना नहीं करना पड़े आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाए कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री से कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों मैं जो कंपनी टैग लगा हुआ है उसे जल्द से जल्द हटाया जाए और कर्मचारियों को बोर्ड निगम के अंदर मर्ज किया जाए
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए जो कमेटी गठित की गई है वह आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बना रही है उस नीति को अपनाने के लिए थोड़ा और समय लगेगा सभी विभागों से डाटा मंगवाया जा रहा है उस पर विचार विमर्श किए जा रहे हैं और आउटसोर्स कर्मचारी के लिए प्रदेश सरकार जल्द से जल्द स्थाई नीति ला रही है आउटसोर्स कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का तहे दिल से धन्यवाद किया जिला आउट सोर्स महासंघ के कोषाध्यक्ष गोपाल चंद, विवेक, रीना, रेखा देवी, कमलेश कुमारी, ज्योति ठाकुर, सुखविंदर कौर, पूनम, हरविंदर कौर, पूजा, मोहम्मद रिजवान, हैप्पी सिंह, आई खान, मोहित सैनी, राहुल सैनी, गोपाल शर्मा, महेंद्र पाल, मोहम्मद इनाम, फारुख, यशपाल, मुकेश राहुल, सुशील, विक्रम, भूपेंद्र, जयप्रकाश, मुबारक अली, चतर सिंह रिंकू आदि आउटसोर्स कर्मचारियों ने भाग लिया