क्रेशर के नकली बिलों के ट्रको से पकड़े जाने के मामले में जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि इस विषय में कड़ी कार्रवाई को लेकर वह कई बार जिला पुलिस कप्तान से मिल चुके हैं परंतु पुलिस कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही यहां तक कि जिन दो गाड़ियों से नकली बिलों को बरामद किया गया था उनके ड्राइवर और मालिकों से अभी तक ना पूछताछ की गई है ना ही कोई गिरफ्तारी की गई है यहां तक की दोनों ट्रक को उनके मालिक रिलीज भी करवा कर ले गए हैं तथा कोर्ट में भी पुलिस की तरफ से ठोस जवाब दाखिल नहीं किया गया जिसके कारण कोर्ट द्वारा ट्रैकों को रिलीज करने का आर्डर जारी कर दिया गया कानून की जानकारी के अनुसार इसमें पुलिस की ही मिली भगत सामने हो सकती है क्योंकि कोर्ट में जवाब पुलिस ने दाखिल करना था तथा ऑब्जेक्शन फाइल करनी थी कि ट्रको में नकली बिल बरामद हुए हैं तथा आरोपियो की गिरफ्तारी होने तक ट्रैकों को रिलीज नहीं किया जाए यहां तक की क्रेशर मालिक भी अभी तक पुलिस की जांच से दूर है तथा अभी तक किसी क्रेशर मालिक से भी कोई पूछताछ नहीं की गई है
जिला खनन अधिकारी कार्यालय से पुलिस को आवश्यक दस्तावेज भी दे दिए गए हैं परंतु इसके बावजूद पुलिस की पकड़ से आरोपी दूर है खनन विभाग की ओर से आरोपी लगाया जा रहा है कि इस विषय में पुलिस उचित जांच नहीं कर रही है वही खुद खनन विभाग भी शक के दायरे में है क्योंकि अभी तक उनका क्रेशर मालिको के खिलाफ खनन विभाग की तरफ से ना कोई कड़ी कार्रवाई की गई है ना उन क्रेशर को सील किया गया है बताया जा रहा है कि नकली बिलों के मामले में मानपुर देवड़ा भतरो के लगभग चार क्रेशर मालिक शक के दायरे में है
सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगाने के मामले में पूरुवाला पुलिस स्टेशन में खनन विभाग की शिकायत पर मई महीने में एफआईआर दर्ज कर ली गई थी मिली जानकारी के अनुसार खनन विभाग के सामने मामला आया था जिसके बाद पूरूवाला पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी जहां पर जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी बताया जा रहा है हरियाणा की इन गाड़ियों से नकली बिल बरामद हुए थे
वहीं आरोपी में घिरे क्रेशर मालिक भी जेल की सलाखों के पीछे जाने से बचने के लिए लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि पुलिस मामले को रफा दफा कर देगी या फिर आरोपियों में घिरे बड़े मगरमच्छों को जेल के सलाखों के पीछे पहुंचाएगी या फिर पुलिस गरीब ट्रक ड्राइवर को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा कर बडे क्रेशर मालिकों को बचा लेगी बताया जा रहा है कि मानपुर देवड़ा से स्थित हिमालयन स्टोन क्रेशर के नकली बिल खनन विभाग ने पकड़े थे अब क्रेशर मलिक मिलीभगत कर यह साबित करना चाह रहा है कि उसके क्रशर के नकली बिल छापे गए हैं जबकि मिली जानकारी के अनुसार क्रेशर क्रशर मालिकों द्वारा ही यह नकली बिल तैयार किए गए थे ऐसे में पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा पर्दाफाश कर सकती है
मिली जानकारी के अनुसार खनन विभाग ने भटरोग और मानपुर देवड़ा क्षेत्र के एक दर्जन के करीब नकली बिल पकड़े थे बताया जा रहा है कि भटरोग ओर मानपुर देवड़ा के क्रेशरो के कई नकली और पुराने बिल पकड़े गए हैं यह गाडियां मानपुर देवड़ा के क्रेशरो से बिना बिल के माल भरकर ले जा रही थी जिसको माइनिंग विभाग की टीम ने पकड़ लिया अब एफआईआर दर्ज होने के बाद क्रेशरो मालिको ओर ट्रक मालिको गिरफ्तार होने की तलवार लटक रही है वही इस विषय में जल्द ही ई डी भी बड़ी कार्रवाई कर सकती है वही अभी तक खनन विभाग द्वारा आरोपों में गिरे क्रेशरो के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है जबकि अब तक इन क्रेशरो को सील कर देना चाहिए था
बताया जा रहा है कि क्रेशर मालिकों की मिलीभगत से यह सारे नकली बिल तैयार किए जाते थे जिससे सरकार के सरकार को राजस्व का करोड रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है इस विषय में पूरुवाला पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है वहीं जिला खनन अधिकारी ने बताया कि 3 दिन तक पुलिस ने उनकी फिर नहीं दर्ज की थी ऐसे में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करना मुश्किल हो रहा है पुलिस द्वारा सही तरीके से कार्रवाई न करने के कारण ट्रक ड्राइवर भी मौके से फरार हो गए नकली बिल के रैकेट में जितने लोग भी शामिल हैं सबके खिलाफ कानून कारवाई की जाएगी