पांवटा साहिब में एक 25 वर्षीय युवक के दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है।
बता दे की शमशान घाट के पास एक मकान में इस युवक का शव बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके से मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। जल्द ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
बता दें कि पांवटा साहिब के कई संवेदनशील इलाकों में महिलाएं विशेष तौर पर नशे का कारोबार कर रही हैं पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण पता चलेगा। फिलहाल, जांच जारी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।