(जसवीर सिंह हंस ) ट्रेफिक नियमो की धज्जिया उड़ा रहे ट्रालो पर सवाल ये है कि ओवरलोड ट्राले शहर के बीचो बीच तेज गति से दोड़ रहे है | ये इतनी खतरनाक तरह से ड्राइविंग करते है कि दुसरो की जान आफत में आ जाती है | वही ये ट्राले जाम लगाने में के लिए भी पूरे जिम्मेवार है परिवन विभाग तो कुम्भ्करनी नींद सोया पड़ा है सूत्रों के मुताबिक इन ट्राले कि एन्ट्री विभिन्न विभागों में भारी रिश्वत देकर एक से दस तारीख तक हो जाती है | व बाकि दिन हरियाणा के कुछ अमीर दलाल कारो में आते है व सेटिंग कर ट्राले निकलवाकर जाते है यदि बेरियल पर लगे CCTV का रिकॉर्ड देखा जाये तो सारा सच सामने आ जायेगा | WWW.KHABRONWALA.COM ने पहले भी इस बात का खुलासा किया था कि किस प्रकार ये सारा खेल खेला जा रहा है I
वही खानापूर्ति के नाम पर आज आरटीओ ने शहर में पहुंचकर इक्का-दुक्का ट्रक के चालान कर कर खानापूर्ति पूरी कर दी वह भी गत दिनों कुछ दिन पहले माजरा में एक युवक की मौत के जिम्मेवार भी ट्राला ही था जिसने बाइक स्वर युवक को कुचल दिया था | व युवक की मोके पर ही मौत हो गयी थी | वही राजवन में एक बस ड्राइवर का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी मीडिया में छपी खबरों से हुई परिवहन विभाग की फजीहत को दबाने के लिए सिर्फ एक दिखावा किया गया है यही नहीं सड़क सुरक्षा के नाम पर लोगों को जागरूक करने के लिए केवल विभाग द्वारा दिखावा मात्र किया जा रहा है और लाखो रुपये फूंके जा रहे है |