पांवटा साहिब : एक सप्ताह बाद भी नहीं हुई आरोपियों की पहचान , पुलिस का ढुलमुल रवैया

ढूंढने में करें मदद आरोपियों का पता देने वाले को ₹10000 दिया जाएगा ईनाम

पांवटा साहिब में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी है कि ऐसे गिरोहों का सफाया किया जाए । सुरक्षित समाज के लिए ये जरूरी है कि सुपारी लेकर डंडों और अन्य घातक हथियारों से आम लोगों पर हमला करने वाले पुलिस गिरफ्त में हों। परंतु एक सप्ताह बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल इंद्रजीत सिंह ने समय न होने का हवाला देते हुए एक बार भी मौके पर आकर न तो जांच की ना ही मौके पर आकर कोई कार्रवाई की यहां तक कि आरोपियों की तलाश के लिए भी कोई प्रयास नहीं किया एक पुलिस कर्मचारियों को भी केवल दो-तीन बार केवल कुछ कैमरे चेक करने के लिए भेजा गया वह कर्मचारी भी साइबर एक्सपर्ट नहीं है पुलिस बार-बार कर्मचारी ना होने और पुलिस भर्ती का बहाना बनाकर आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है

You may also likePosts

मामला मंगलवार का है जब तारूवाला में एक व्यक्ति के ऊपर दो लोगों ने डंडों से हमला कर दिया पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह अपने खेत में काम कर रहा था इतने में अचानक पीछे से तीन लोग आए जिसमें एक युवक बाइक पर बैठा रहा और दो लोगों ने आकर उन पर हमला कर दिया उनके हाथ में डंडे थे और एक के पास पिस्टल भी थी।  मानना है कि आरोपियों के कपड़ों और डिस्कवर बाइक से जल्द पहचान हो जाएगी। इनमें से बाइक सवार के सिर पर काले रंग की पगड़ी भी है।

वहीं पांवटा साहिब पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं जिसमें वारदात को अंजाम देने के बाद और पहले आरोपी नजर आए हैं। आरोपी  तारूवाला स्कूल के मेंन गेट के आगे से होते हुए  तारुवाला बेहडेवाला होते हुए हरिपुर टोहाना पट्टी नथा सिंह  से रामपुर घाट की तरफ गए हैं स्थानीय सीसीटीवी ऑपरेटर की सहायता से सीसीटीवी के माध्यम से ढूंढ निकाला है।

बता दे की पांवटा साहिब में पिछले कुछ समय से सुपारी देकर डंडे तेजधार हथियार यहां तक की गन फायर तक के लिए छोटे-छोटे बदमाश गैंग काम कर रहे हैं। छोटी सी रकम के लिए किसी पर भी हमला कर देना इन छोटी-छोटी गैंग्स का काम है ऐसे में स्थानीय व्यक्ति ने अपील करते हुए सीसीटीवी फुटेज जारी की है जिसमें तीन आरोपियों को दिखाया गया है।

वही इस बारे में सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि एक व्यक्ति पर हमला करने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है पुलिस सीसीटीवी और अन्य साधनों से इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई और गंभीरता से कम कर रही है। जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!