कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग पहुंचे राजबन समर्थको ने दिखाया जोश

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग आज राजबन पहुंचे जहां समर्थको ने गर्मी जोशी से स्वागत किया चौधरी किरनेश जंग के नारे भी लगाए गए जनता को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग ने सुखराम पर निशाना साधा ओर कहा पावटा की जनता आज आप सभी को जागना होगा और भाजपा जेसी भ्र्ष्टाचार वाली सरकार को उखाड़ फेंकना होगा

चौधरी सुखराम ने सिर्फ अपना सुख देखा है ओर पावटा का विकास नही किया है आज में फक्र के साथ कह सकता हु की मेने अपने कार्यकाल में इतना विकास किया है जो उन्होंने 10 साल में नही किया है लोग मुजे विकास के दम पर जिताया है और जिताएंगे सुखराम अपनी विरादरी के बल पर वो जीते थे लेकिन आज उनके कामो से उनकी विरादरी भी दुखी है

You may also likePosts

इसी के साथ प्रत्याशी ने योगी आदित्यनाथ नाथ पर भी निशाना कसा ओर कहा जिनके घर खुद शीशे के होते है वो दुरो के घर मे पथर नी मारा करते । up में इतना अशांत माहौल है जहाँ मासूम बचो तक नही बख्शा जाता वो कहते है कांग्रेस माफिया राज है माफिया राज तो up में है जहाँ औरते 6 बजे के बाद बाहर नई घूम सकती है hp में राजा वीरभद्र के सहयोग से यहाँ बिल्कुल शांत माहौल है भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसानों ने कितनी आत्मदाह की है गरीबो की देहनिये स्थिति बना दी है आप सभी से प्राथना है कि आप सभी 9 तारिक को होने जा रहे मतदान को हाथ पर मोहर लगये ताकि पावटा साहिब का विकास हो सके ।

मुग़लवाला करतारपुर प्रधान, बलवंत सिंह, उपप्रधान,मनोज कुमार, सुनीता मिनास, संजय पूरी,रुकम कल्याण सिंह, जोगिंदर पाल ,सुरेश मिनास, सुमेर चन्द,लेख राज ,राम कुमार ,राजा ज्ञान, प्रदीप, मोहन,जयबहादुर रंगीला बिमला देवी, रुकू देवी राजेश्वरी, लक्ष्मी, अमन देवी, बिना देवी ,बिटू देवी ,गुड़ी देवी, माया देवी,सोनी, देवी, आशा देवी अमृत कौर वार्ड मेम्बर,आशा वार्ड मेम्बर, बलवंत, मनोज , हरप्रीत कौर मित्रा बसन्न्ति महिला मंडल प्रधान रक्षा देवी उपरधान जसविंदर कौर सुरजीत कौर संगत कौर गुरदेव कौर कमलेश अंजुबाला रीता देवी सर्वजीत कौर बलजीत कौर परमजीत कौर बलविंदर कौर सुरेंदर कौर, रेशम कौर मुनि देवी, अनीता, हरभजन एक्स प्रधान गुरमैल सिंह सरबन सिंह लम्बरदार गुरदेव सिंह रामनाथ सिंह कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मौजूद रहे

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!