पांवटा साहिब : वकील की गाड़ी को टक्कर मार कर दी जान से मारने की धमकी , डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

 

आधिवक्ता शुभम चौधरी निवासी गाँव मटकमजरी पोस्ट ऑफिस माजरा ने आज साथी अधिवक्ताओं के साथ मिलकर डीएसपी पांवटा साहिब को एक शिकायत पत्र दिया शिकायत पत्र में कहा गया है कि जब वह 16-10-2025 को शाम लगभग 6 बजे अपने कार्यालय से घर के लिए अपनी कार से जा रहा था। जब वो बद्रीपुर के पास पहुंचे, तो एक टाटा हैरियर (Tata Harrier) वाहन संख्या HP17_0061 अचानक साइड से सड़क पर आया और मेरी गाड़ी के पीछे से टक्कर मारी।

जब वे बद्रीपुर चौक पहुँचा, जहाँ ट्रैफिक अधिक था, तो उक्त चालक ने मुझे ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे उसने मेरी कार को साइड से टक्कर मार दी । उस सरदार वयक्ति के साथ एक महिला भी थी।

उसके बाद उस व्यक्ति ने उनको गंदी गालियां दी उसके बाद उसने पीड़ित की गाड़ी का पीछा किया और गुप्ता स्वीट शॉप के पास उस सरदार व्यक्ति ने मेरी गाड़ी को ओवर्टेक करके उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा के रोक लिया। जब उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी, तो वह व्यक्ति उतरकर शुभम के पास आया और उनको गंदी-गंदी गालियाँ देने लगा। उन्होंने जब विरोध किया, तो उसने अपनी गाड़ी से लोहे की रॉड निकाली और उनको मारने की कोशिश की। व उनको जान से मारने की धम्की दी। वहाँ मौजूद लोगों के सामने उसने दोबारा गालियाँ दीं और धमकियों दीं। जब वह लोग इकठे हुए तब वह व्यक्ति वहां से भाग गया निकला।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया उपरोक्त वाहन संख्या HP 17 () 0061 के चालक प्रदीप सिंह के विरु‌द्ध लापरवाही से वाहन चलाने, गाली-गलौज करने, धमकी देने, मारपीट करने और गाड़ी को नुकसान पहुँचाने के अपराध में उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की कृपा करें। उक्त वाक्य की पुष्टी गुप्ता स्वीट शॉप व उसके आस पास लगे CCTV Camera से की जा सकती है। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!