आज दोपहर को दिन पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत मुकाम धौलाकुआं नजदीक करौंदेवाली घाटी में सड़क हादसा हो गया है।इस हादसा में स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल पांवटा-साहिब लाया गया जबकि हादसा में संलिप्त दूसरे वाहन की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है । प्रथम दृष्टता से मामला हिट एंड रन का पाया जा रहा है।
इस हादसे में स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति की पहचान पंकज कुमार बिष्ट पुत्र कुंदन सिंह निवासी राणीघाट बंगाली बंज बगर घाट,तहसील व जिला चमोली उत्तराखंड के रूप में हुई है जबकि दूसरा व्यक्ति की मेडिकल ऑफिसर ने मृत घोषित किया है।मृत की पहचान मुकेश कुमार पुत्र कुंदन सिंह निवासी टांग,तहसील व जिला टीहरी उत्तराखंड के रूप में हुई है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है