पच्छाद में औद्योगिक गतिविधियों का बढ़ावा देने के लिए सर्वेक्षण करवाया जाएगा तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग और घिन्नीघाड़ क्षेत्र में उपयुक्त भूमि उपलब्ध होने पर प्रदेश सरकार औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने पर विशेष बल देगी ।यह जानकारी उद्योग,श्रम एवं रोजगार, तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने शनिवार सरांहा में राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक गतिविधियों को बड़े पैमाने पर विकसित करने के लिए अनेक कार्यक्रम आरंभ किए गए है ताकि बेरोजगार युवाओं को घरद्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके ।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि आईटीआई सरांह में शीघ्र ही तीन नए ट्रेड आरंभ किए जाएगें ताकि युवाओं को अपनी रूचि के अनुरूप प्रशिक्षण करने की सुविधा घरद्वार पर मिल सके । उन्होने कहा कि तकनीकी शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें रोजगार के अवसर सर्वाधिक विद्यमान है और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने पर सरकार द्वारा उद्योगों की आवश्यकतानुसार आईटीआई में तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है । उन्होने कहा कि नारग में नई आईटीआई खोलने के लिए सर्वेक्षण करवाया जाएगा और सर्वे के आधार पर यदि ठीक पाया गया तो आईटीआई खोलने पर विचार किया जाएगा ।
बिक्रम सिंह ने कहा कि आईटीआई राजगढ़ में प्रशिक्षणार्थियों के लिए छात्रावास सुविधा उपलब्ध करवाने तथा खेल मैदान के लिए विभाग को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए गए है जिसके लिए धनराशि का प्रावधान किया जाएगा । उन्होने कहा कि सिरमौर जिला में मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना के तहत नौ करोड़ की राशि व्यय की जाएगी जबकि प्रदेश में इस योजना के तहत 80 करोड़ व्यय करने का प्रावधान किया गया है । उन्होने कहा िकइस योजना के तहत सिरमौर में बेहतर कार्य हो रहा है और अब तक जिला में 77 युवाओं का इस योजना के तहत चयन कर दिया गया है जिन्हें तीन करोड़ की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जा रही है ।
उन्होने वामन द्वादशी मेले की लोगों को शुभ कामनाऐं देते हुए कहा कि मेले और त्यौहार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के परिचायक है जिनके आयोजन से जहां संस्कृति का सरंक्षण होता है वहीं पर मेेले में आए लोगों को आपस में मिलने जुलने के अवसर प्राप्त होते है जिससे राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बल मिलता है ।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा अपने बजटीय भाषण में 33 नई योजनाओं योजनाओं को शामिल किया गया है जिसमें से 30 योजनाओं पर प्रदेश सरकार द्वारा कार्य भी आरंभ कर दिया गया है । उन्होने नारग में नई आईटीआई खोलने तथा आईटीआई सरांहा में नए व्यवसाय आरंभ करने की मांग की ।
सुरेश कश्यप ने कहा कि वामन द्वादशी मेला प्रदेश के प्राचीन मेेलों में से एक है और इस मेले को वामन भगवान के नाम पर हर वर्ष मनाया जाता है । उन्होने कहा कि वर्ष मेले में भारी वर्षा होने के कारण लोग मेले का भरपूर आन्नद नहीं उठा सके ।इस अवसर पर उद्योग मंत्री तथा स्थानीय विघायक द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 121 लाभार्थियों को मुत रसोई गैस कुनेक्शन वितरित किए गए ।इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव भंडारी, पच्छाद भाजपा मण्डलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, जिप सदस्य दयाल प्यारी, एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा, स्थानीय प्रधान नरेन्द्र गोंसाई, प्रधान बागपशोग प्रकाश भाटिया, निदेशक मिल्कफैड मदन ठाकुर, बलदेव कश्यप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।












