विधान सभा चुनाव की दस्तक मात्र से पच्छाद में उद्घाटनों ओर शिलान्यास की कुछ इस कदर झड़ी लगी कि नेताओं में विकास का श्रेय लेने की मानों होड़ लग गई हो। जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे इस होड़ के बीच एक कार्य के 2.2 बार उद्घाटन होने लगे हैं। विकास खण्ड की ग्रान पंचायत बजगा में बने फॉरेस्ट हट का आज दूसरी बार उद्घाटन हो रहा है। सोमवार को विधायक ने इस हट के उद्घाटन की रस्म निभाई थी जबकि आज पूर्व विधायक व योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष गंगू राम मुसाफ़िर इस हट क् उद्घाटन करेंगे। वन विभाग का यह भवन 17ण्11 लाख से बना है। इससे पहले भुरेश्वर महादेव मंदिर की सड़क के भूमि पूजन को लेकर भी कॉंग्रेस ओर भाजपा में खूब खींचतान चली थी।
गौरतलब है कि यह विधायक की ग्रह पंचायत है उनका कहना है कि यह फॉरेस्ट हट विधायक प्राथमिकता से स्वीकृत हुई है इसके चलते उन्होंने इसे जनता को समर्पित किया। पंचायत प्रधान धनबीर सिंह ने बताया कि आज इस भवन का उद्घाटन हो रहा है जबकि सोमवार को पंचायत की आम सभा थी उन्हें उद्घाटन की कोई सूचना नहीं थी जबकि वन विभाग के अधिकारी भी इससे अनभिज्ञता जता रहे हैं। आरओ अमर सिंह ने बताया कि सोमवार को हुए उद्घाटन की विभाग को कोई आधिकारिक सूचना नहीं थी। उन्होंने बताया कि आज योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष आधिकारिक रूप से इस हट का उद्घाटन कर रहे है।