सिरमौर जिला के पच्छाद क्षेत्र में शुक्रवार को तीन अलग-अलग मारपीट की घटनाएं दर्ज की गई। शुक्रवार को सराहां, लाना बाका व प्रेमनगर में मारपीट हुए। पहले मामले में एक व्यक्ति द्वारा एक अन्य व्यक्ति की पत्नी को भगाने के आरोप में उसके सिर पर डंडों से हमला कर घायल करने का मामला पेश आया। पुलिस को दी शिकायत में सतीश कुमार पुत्र साधु राम निवासी बाल्मीकि बस्ती नाहन ने बताया कि यह सराहां सिविल हॉस्पिटल में बतौर सफाई कर्मचारी नियुक्त है। बुधवार दोपहर को हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स ने इसे बीडीओ कार्यालय में कार्य के लिए भेजा। दोपहर को बीडियो ऑफिस से वापिस आ रहा था। तो बीडियो ऑफिस के समीप एक फोटोग्राफर की दुकान में बैठे अनिल व राजेश कुमार ने इसे बातचीत करने के लिए बुलाया। इसी दौरान वहां पर का काहन निवासी विश्वदेव आ गया। वह कहने लगा कि तूने मेरी पत्नी को भगाया है। इसी दौरान इन दोनों की बहस हो गई। फिर वह जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी दौरान विश्व देव ने डंडे से इसके सिर पर हमला कर दिया। विश्वदेव द्वारा डंडे से किए गए हमलों से यह बेहोश होकर सडक़ पर गिर गया। उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
वही दूसरा मामला पच्छाद विकास खंड की लाना बाका पंचायत में सामने आया। जहां पर आबकारी एवं कराधान विभाग के शराब के लाइसेंसी ठेकेदार अतुल अग्रवाल पर बागथन क्षेत्र के चार-पांच लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। पुलिस को दी शिकायत में अतुल अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को यह सराहां से बागथन, कोट व लानाबाला में अपने शराब के ठेकों की स्टॉक चेकिंग व कर्मचारियों से हिसाब किताब करने गया था। इसी दौरान जब यह लानाबाका ठेके में पहुंचा तो बागथन-नाड निवासी यशपाल व संजु चार-पांच लोग एक काली गाड़ी में आए और इन्होंने इस पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में बीयर की बोतले भी तोडी। उन्होंने इस पर भारी भरकम मुक्केबाजी की। जब इसका ड्राइवर इसके बीच बचाव करने आया, तो उक्त लोगों ने इसके ड्राइवर के साथ भी मारपीट की। मारपीट के दौरान इसकी सोने की चेन, हाथ की घड़ी व 20 हजार का कैश गुम हो गया।
वही तीसरे मामले में प्रेम नगर में आईपीएच का हैड़पंप रिपेयर करें कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आईपीएच के ठेकेदार विजयपाल पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी बघार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को यह और इसके कर्मचारी नैनाटिककर के समीप प्रेम नगर में हैंडपंप रिपेयर कर रहे थे। हैंडपंप रिपेयर कर रहे बलजीत सिंह व मोहन के पास शाम करीब 4:00 बजे के आसपास बलदेव कुमार, संजय कुमार व पुरुषोत्तम उर्फ सुभाष जिन्होंने शराब पी हुई थी। आये और इनके साथ गाली गलौज करने लगे। साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे। सायं को जब यह अपने कर्मचारियों बलजीत व मोहन के साथ नैनाटिककर की तरफ जा रहे थे। तो उक्त लोगों ने इनका रास्ता रोककर गाली गलौज की। साथ ही मारपीट भी की। जिसके इन्हें हल्की चोटे आई। आईपीएच के ठेकेदार विजयपाल की शिकायत पर पुलिस थाना पच्छाद में बलदेव कुमार, संजय कुमार व पुरुषोत्तम उर्फ सुभाष के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी गई है। एसएचओ पच्छाद बीरू अहमद ने मामले की पुष्टि की है।