( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर पुलिस ने शनिवार देर रात को बागथन के समीप एक शराब का जखीरा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पच्छाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बागथन क्षेत्र में चंडीगढ़ का एक ट्रक भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर पहुंचने वाला है। जिसको लेकर पच्छाद पुलिस ने बागथन के समीप नाका लगाया हुआ था।
शनिवार देर रात को चंडीगढ़ से जैसे ही ट्रक शराब लेकर बागथन के समीप पहुंचा। तो पुलिस ने ट्रक चालक को रोका, तो पुलिस भी शराब का अवैध जखीरा देखकर हैरान रह गई। ट्रक नंबर एचआर 37सी-4543 में 259 शराब की पेटियां सेल इन यूटी चंडीगढ़ लिखा हुआ है।
जिसमें 100 पेटी देसी शराब संतरा, 20 पेटी रॉयल आर्म, 9 पेटी रॉयल चैलेंजर, 20 पेटी रॉयल स्टैग, 20 पेटी मैकडोल और 90 पेटी बियर शामिल है। एसएचओ पच्छाद बीरू अहमद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध शराब सहित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।