उपायुक्त सिरमौर ने आज तहसील कार्यालय पच्छाद का औचक निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होने कार्यालय से सभी कमरों, तथा शौचालय इत्यादि का निरीक्षण किया तथा कार्यालय परिसर में सफाई इत्यादि पर संतोष व्यक्त किया । उपायुक्त द्वारा ई-प्रमाण शाखा तथा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के कोर्ट रूम का भी निरीक्षण किया । उन्होने तहसील कार्यालय की कार्य प्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों की सराहना की ।
इसके उपरांत उन्होने अधिकारियों के साथ एक बैठक करते हुए निर्देश दिए कि राजस्व संबधी मामलों का समयबद्ध निपटारा किया जाए ताकि लोगों को समय पर न्याय मिल सके । उन्होने कहा कि निशानदेही, भू-विभाजन, भू-इंतकाल इत्यादि मामलों को लंबित न रखा जाए बल्कि प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए ।
उन्होने कहा कि राजस्व विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है जोकि प्रत्येक परिवार से जुड़ा है । उन्होने कहा कि दूर दराज गांव से आने वाले लोगों के राजस्व संबधी कार्र्य समयबद्ध निपटाए जाऐं । उन्होने कार्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने पर बल दिया । इस मौके पर तहसीलदार गुरमीत नेगी ने उपायुक्त को तहसील की विभिन्न समस्याओं के बारे अवगत करवाया । उपायुक्त ने तहसीलदार पच्छाद को निर्देश दिए कि नए फर्नीचर खरीदनें के लिए इसका प्राक्कलन इत्यादि औपचारिकताएं तैयार करके उपायुक्त कार्यालय भेजे ताकि तहसील कार्यालय के लिए फर्नीचर का प्रावधान किया जा सके