(नीना गौतम ) नेहरू युवा केंद्र केलांग,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधन में कुल्लू में सात दिवसीय साहसिक शिविर के तीसरे दिन आज युवाओं को झुमारिंग गतिविधि कराई गई। डॉ. लाल सिंह युवा समन्वयक एवं कमांडेंट ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र युवा संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे एनपीवाईएडी कार्यक्रम के अनुसार जिला कुल्लू में साहसिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें प्रतिदिन युवा प्रतिभागिओं को आज कुल्लू के समीप भेखली में झुमारिंग कराई गई।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम मेंहिमाचल प्रदेश के पांच जिलों बिलासपुर,कुल्लू,लाहुल-स्पीति,ऊना व सोलन के 25 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। गुरदेव सिंह राणा शिविर के मुख्य प्रशिक्षक ने बताया कि आज झुमारिंग गतिविधि कराई गई जिसका पहला उद्देश्य युवाओं के साहस को बाहर निकालना व विपरीत परिस्थितिओं में रोप के माध्यम से कैसे किसी पहाड़ी या चटान पर कैसे चढ़ाना है। उन्होंने कहा आज की गतिविधि में रोप,सीटहारनेस,कैरा वाइनर,पुली, डीसेंडर,जुमार व हेलमेट का इस्तेमाल किया गया। ईस दौरान बीजू कोर्स कोऑर्डिनेटर,सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में प्रदीप कुमार,योगेश कुमारव इंद्रा अपनी सेवाएं दे रहे हैं।