पावटा साहिब उपमंडल में एक युवक की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश कुमार उम्र 28 वर्ष पुत्र रोशन नाथ निवासी चिरगांव शिमला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि युवक घुमंतू गुर्जर था तथा अपनी भेड़ बकरियों को लेकर बाता मंडी के घुतनपुर मे अपने डेरे में रुका हुआ था तथा वह अपनी भेड़ बकरियों को लेकर जंगल में गया हुआ था जहां पर एक पहाड़ी से गिरकर युवक की मौत हुई है
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने युवक को पहाड़ी में गिरे देखा, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव का सिविल होस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया है । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है