लाहौल स्पीति में पेड़ न्यूज के तीन मामले, एक ही राजनेता का किया है गुणगान संस्थान और प्रत्याशी को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
(धनेश गौतम)प्रदेश में पेड न्यूज लगाने का धीरे धीरे खुलासे होते जा रहे हैं। सबसे कम मतदान वाले विधानसभा क्षेत्र लाहौल स्पीति के एक नेता की पेड न्यूज लगाने का मामला सामने आया है। एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र सहित उक्त नेता को चुनाव आयोग ने नोटिस थमाया है और इस संदर्भ में जवाब देने को कहा गया है। यही नहीं उक्त नेता के पक्ष में प्रकाषित तीन समाचारों को नेता के खाते में भी डाला गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति देवा सिंह नेगी ने बताया कि जनजातीय विधानसभा क्षेत्र लाहौल स्पीति में चुनाव प्रचार के दौरान तीन पेड़ न्यूज के मामले सामने आए हैं। व्यय पर्यवेक्षक रषाीद अख्तर ने निर्वाचन उप आयुक्त को प्रत्याषियों द्वारा अपने प्रचार-प्रसार पर किये जा रहे खर्चें का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि सभी प्रत्याषियों के खर्च पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। उन्होनें जानकारी दी कि प्रत्याषियों द्वारा अब तक किये गये चुनावी खर्च के लिए व्यय रजिस्टर के साथ मिलान के लिए 30 अक्तूबर को बैठक आयोजित की जा चुकी है तथा 3 नवम्बर को पुनः चुनावी खर्च का हिसाब-किताब लेने के लिए बैठक आयोजित की जायेगी।
भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्वाचन उप आयुक्त संदीप सक्सेना ने जिला मुख्यालय, केलंग में वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक केआरवी एचएनचक्रवर्ती तथा व्यय पर्यवेक्षक राषीद अखतर से चुनावी तैयारियों का लेखा-जोखा लिया। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक केआरवी एचएन चक्रवर्ती ने निर्वाचन उप आयुक्त को जानकारी दी कि 9 नवम्बर को सम्पन्न होने वाले सामान्य विधानसभा चुनाव के दौरान ज़िला की एक मात्र सीट पर होने वाले मतदान के लिए ज़िला प्रषासन द्वारा सभी चुनावी तैयारियां समय पर पूरी कर ली गई हैं। उन्होनें बताया कि ज़िला में 93 मतदान केन्द्रों के लिए वीवीपैट युक्त ईवीएम को पूरी तरह मतदान के लिए तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा स्पीति क्षेत्र के अर्न्तगत 30 मतदान केन्द्रों के लिए इन
ईवीएम को समय रहते भेज दिया गया है।
उन्होनें बताया कि ज़िला प्रषासन द्वारा चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए गठित सभी टीमें अपने कार्य का बखूबी से निर्वहन कर रही हैं। चक्रवर्ती ने जानकारी दी कि ज़िला में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य
है तथा ज़िला की सीमाओं पर पूर्ण चौकसी रखी जा रही है। उन्होनें जानकारी दी कि चुनाव से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ-साथ
भारतीय चुनाव आयोग के दिषानिर्देषों के तहत आचार संहिता की पूर्ण अनुपालना ज़िला प्रषासन द्वारा सुनिष्चित की जा रही है।
उन्होनें आयोग कोबताया कि ज़िला में 15 माईक्रो ऑब्जर्बर तैनात किये गये है जिन्हें पूरी तरह से अपने कार्य के प्रति प्रषिक्षित किया गया है। उन्होनें बताया कि ज़िला में सभी मतदाताओं को वोटर स्लिप उपलब्ध करवाने का कार्य प्रगति पर है।अख्तर ने आयोग को जानकारी दी कि प्रत्याषियों द्वारा चुनाव के दौरान किये जाने व्यय के लिए चुनाव आयोग के दिषानिर्देषों के तहत बैंक में नया खाता खोला गया है तथा प्रचार-प्रसार पर किये जाने वाले खर्चें का पूरा लेखा-जोखा सहायक व्यय पर्यवेक्षक प्रतिदिन व्यय रजिस्टर में दर्षा रहे हैं। उन्होनें जानकारी दी कि ज़िला में पेड न्यूज के तीन मामलें प्राप्त हुये हैं जिसके लिए निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबन्धित पक्षों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति देवा सिंह नेगी, निर्वाचन अधिकारी कुलबीर सिंह राणा, जिला नोडल अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी उदयपुर, सनील वर्मा, सहायक व्यय पर्यवेक्षक षरप दोरजे नेगी, तहसीलदार निर्वाचन, दोरजे ठाकुर उपस्थित थे।