व्यपारीयो ने आज भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवाीदी ठिकानों को तबाह करने के साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां कहा उसे सिद्ध किया। उन्होंने कहा कि देश ने 40 सीआरपीएफ जवानों की हत्या का बदला ले लिया है और शीघ्र ही अन्य आतंकवादी ठिकानों को भारतीय सेना नेस्तोनाबूत कर देगा। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व है।
लोगो ने कहा कि हमारे देश की जल, थल और वायु सेना अत्यंत मजबूत है और भारत के खिलाफ उठने वाले हर हाथ को तोड़ने और हर आंख को फोड़ने का दम रखती है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद हमारे देश के लिए नासूर बन चुका है और प्रधानमंत्री इस नासूर को जड़ से समाप्त करने में पूरी तरह सक्षम है और पाकिस्तान के अंदर घुस कर इसे सिद्ध कर दिया है।
भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के जैश आतंकी अडडों को ध्वस्त करने के लिए स्थानिये व्यपारीयो ने सेना को बधाई दी है । उन्होने कहा कि काश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के गतिशील नेतृत्व में देश की सीमाऐं बिल्कुल सुरक्षित है और जिस प्रकार प्रधानमंत्री द्वारा आंतकवाद को मिटाने के लिए प्रभावी पग उठाए गए है वह अपने आप में अद्वितीय हैं और उसका पूरे विश्व में सम्मान हुआ है ।
लोगो ने भारतीय वायुसेना के शौर्य को बधाई देते हुए कहा कि जिन्होने पाकिस्तान की सीमा से जाकर जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ठिकानों को 21 मीनट मे ढेर कर दिया गया । उन्होने कहा कि जिस रणनीति से प्रधानमंत्री द्वारा आतंक को मिटाने के लिए दूसरी यह सर्जिकल स्ट्राईक की है उससे पाकिस्तान को एक बहुत बड़ा सबक मिला है । उन्होने कहा कि भारतीय सेना द्वारा सितंबर 2016 में भी सर्जिकल स्ट्राईक करके पाकिस्तान के आंतकी अडडों को ध्वस्त किया गया था जिसे पाकिस्तान भूल चुका है ।
लोगों ने आहवान किया कि देश की एकता और अखण्डता बनाए रखने के लिए सभी को एक जुट होने होगा तथा भारत माता की रक्षा करने के लिए मानसिक तौर से तैयार होना होगा । उन्होने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए सुरक्षा बल के जवानों के परिवारों के साथ पूरा देश जुड़ा है और शहीदों का बलिदान पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आंतकवाद को समाप्त करने में कारगर सिद्ध होगा ।
उन्होने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है जिसके लिए कोई समझौता नहीं किया जा सकता है । उन्होने कहा कि भारतीय सेना द्वारा जिस मुस्तैदी के साथ सरहदों की रक्षा की जा रही है वह अपने आप में एक मिसाल है । उन्होने कहा कि हमें भारतीय सेना की ईमानदारी और सर्म्पणता पर गर्व है जिनकी बदौलत पूरा देश खुली हवा में सांस ले रहा है ।
लोगो ने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक स्थापित करने के लिए भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है । उन्होने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिको को यह सम्मान देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया है । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अपने भाषण में जिस प्रकार बताया गया कि देश में शहीद सैनिकों के परिवारों को 35 हजार करोड़ की राशि सहायता के रूप में अब तक प्रदान की चुकी है यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है ताकि शहीद सैनिकों के परिवार समाज में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके ।