पालमपुर और धर्मशाला के होटलों में भड़की आग, करोड़ों रुपए का नुक्सान

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के 2 प्रमुख पर्यटन स्थलों पालमपुर और धर्मशाला में गुरुवार को आग की 2 बड़ी घटनाएं सामने आईं। दोनों ही घटनाएं होटलों में घटीं, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि दोनों स्थानों पर समय रहते लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति का भारी नुक्सान हुआ है। पुलिस और प्रशासन दाेनाें मामलों की जांच कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पहली घटना पालमपुर स्थित एक निजी होटल में घटी, जहां आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना के समय होटल में एक विवाह समारोह चल रहा था और वहां बड़ी संख्या में मेहमान मौजूद थे। अचानक किचन की ओर से आग की लपटें उठती देख होटल में अफरा-तफरी मच गई। आग देखते ही तत्काल होटल स्टाफ और विवाह समारोह में आए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लपटें किचन और वहां रखे जनरेटर सेट के पास से उठती दिखाई दीं, हालांकि आग का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही दमकल केंद्र पालमपुर की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे होटल को ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया गया।

दूसरी घटना पर्यटन नगरी धर्मशाला के कोतवाली बाजार स्थित हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रसिद्ध होटल धौलाधार में पेश आई। एचपीटीडीसी के एजीएम कैलाश ठाकुर के अनुसार गुरुवार शाम करीब 7 बजे होटल की रसोई में सिलैंडर लीक होने से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने होटल की रिसैप्शन और ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। अनुमान है कि इससे निगम को करोड़ों रुपए का नुक्सान हुआ है। घटना के समय होटल के सभी 27 कमरे पैक थे। एहतियात के तौर पर बंद कमरों के दरवाजे तोड़कर यह सुनिश्चित किया गया कि कोई अंदर न फंसा हो। सभी पर्यटकों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

ये अधिकारी ठहरे थे होटल में

घटना के समय होटल में विधानसभा सत्र के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव डॉ. हरीश गज्जू, विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा, एचपीटीडीसी के एमडी राजीव कुमार समेत उद्यान विभाग के निदेशक और पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त सचिव समेत कई पर्यटक ठहरे थे। आग लगने के बाद उन्हें और अन्य सभी मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिला प्रशासन द्वारा इन सभी के रहने की व्यवस्था दूसरे होटल में कर दी गई है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!