पांवटा साहिब : गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाशोत्सव की रही धूम

 

पांवटा साहिब में सिख धर्म के पहले गुरु और संस्थापक गुरु नानक देव जी के 556 वे प्रकटोत्सव पर पांवटा साहिब में आस्था का सैलाब बहा । वही पार्किंग ग्राउंड में ट्रॉली पार्क होने के कारण अव्यवस्था फैली रही तथा ट्रैफिक जाम लगा रहा वहीं नगर पालिका की लापरवाही के कारण भी पार्किंग व्यवस्था नहीं हो सकी तथा ग्राउंड में पार्किंग नहीं हो सकी जिसके कारण सिख संगत में नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष है सिख संगत का कहना है कि जब अन्य धार्मिक का योजनाओं के खिलाफ ग्राउंड का इस्तेमाल हो सकता है तो गुरुद्वारा साहिब की गाड़ियों की पार्किंग के लिए क्यों नहीं ऐसे में फुटबॉल मैच को पहले ही पर नगर पालिका द्वारा जानबूझकर दे दिया गया जबकि पता था कि गुरपुरब आने वाला है

हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन प्रकटोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। दो दिन में गुरु की नगरी में पहुंच कर लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। इस दौरान शबद-कीर्तन, अटूट लंगर और कवि दरबार का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने भी शबद कीर्तन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। पांवटा साहिब में गुरु नानक जयंती पर वाहे गुरु, वाहे गुरु… जपते हुए श्रद्धालुओं ने माहौल भक्तिमय बना डाला।

 

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब के प्रधान हरभजन सिंह ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी ने लोगों को अच्छा जीवन जीने के लिए कुछ खास मूल मंत्र दिए थे। नानक कहत जगत सब मिथिआ, ज्यों सुपना रैनाई। गुरुनानक ने सुखी और सफल जीवन के लिए कुछ सूत्र भी बताए थे। गुरुनानक ने किरत करो, नाम जपो, वंड छको का संदेश दिया। हमें नाम जपना, मेहनत करनी चाहिए और बांटकर खाना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इनका जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था।

गत दिवस नगर कीर्तन का आयोजन किया गया था । नगर कीर्तन की अगुवाई पंच प्यारों द्वारा की गई। नगर कीर्तन के दौरान शब्द कीर्तन के आयोजन के साथ-साथ सिक्ख युवाओं ने मार्शल आर्ट गतका का प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारी संख्या में सिख संगत उपस्थित रही । पांवटा साहिब में गुरु नानक देव के जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक महीने से सुबह चार बजे से प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा था

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!