Khabron wala
पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बढ़े हुए मानदेय के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह अधिसूचना 1 अप्रैल, 2025 से लागू समझी जाएगी। इसके तहत जिला परिषद चेयरमैन को 25,000, वाइस चेयरमैन को 19,000, जिला परिषद सदस्य को 8,300 रुपए, पंचायत समिति चेयरमैन को 12,000, वाइस चेयरमैन को 9,000, पंचायत समिति सदस्य को 7,500, ग्राम पंचायत प्रधान को 7,500 व उपप्रधान को 5,100 रुपए मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य को 1,050 रुपए प्रति बैठक के हिसाब से मानदेय मिलेगा और वह भी अधिकतम 2 बैठकों के लिए।