पांवटा साहिब : पुलिस की मुखबिरी के शक में युवक पर किया फायर , बदमाश फरार

शहर में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है पुलिस स्टेशन के अधिकारी रिश्वतखोरी में व्यस्त हैं आरोपियों को मुखबिर की सूचना लीक कर दी गई इसके बाद बदमाश व्यक्ति की जान का दुश्मन बन गया और पीड़ित को जान से मारने की धमकियां देने लगा आज देवी नगर में चाऊमीन की दुकान करने वाले सौरभ पर आरोपी हमजा ने देसी कट्टे से गोली चलाने की कोशिश की परंतु गोली नहीं चली और देसी कट्टे में अटक गई जिसके बाद आरोपी फरार हो गया वही सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी वही पीड़ित का मेडिकल कराया गया है

देवीनगर दाजी फास्ट फूड महिन्द्र सिंह क्रेशर मालिक हाउस के अपोजिट कुख्यात चोर हमजा निवासी देवीनगर तहसील पांवटा-साहिब जिला सिरमौर पर आरोपी हमजा अपने साथी के साथ सफेद कार में HP17F-4994 में आया और फास्ट फूड की दुकान पर खड़े सौरभ पुत्र विनोद कुमार वार्ड न0 10 देवी नगर, तहसील पांवटा-साहिब, जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र 33 साल के ऊपर कट्टे से फायर किया और कहने लगा कि तू मेरी मुखबरी करता है लेकिन कट्टे से कोई भी गोली नहीं चली। हमजा के साथ गाड़ी में सतवीर@काका नाम का व्यक्ति भी बैठा था जो घटना में हमजा का पूरा साथ दे रहा था। आरोपियों ने पीड़ित के ऊपर ईट से हमला कर दिया जिसमें पीड़ित को चोट आई है

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाला हमजा को कुछ समय पहले पुलिस ने गाड़ियों और बाईक के चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसके घर की तलाशी के दौरान उसके यहां थे अवैध असला भी बरामद हुआ था जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसको गिरफ्तार किया था तथा काफी समय वह जेल में भी रहा कुछ समय पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था इसके बाद आरोपी ने फिर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था तथा कोर्ट के समीप से एक बाइक भी चोरी की थी

कार और बाईक चोरी के मामले में आरोपी हमजा को शक था कि हमजा के पुराने साथी रहे और देवी नगर में चाऊमीन की दुकान चलाने वाले सौरभ ने हीं पुलिस की मुखबारी कर उसको पकड़वाया है जिसके बाद वह सौरभ को जान से मारने की धमकियां दे रहा था आज शाम करीब 8:00 बजे आरोपी ने उसकी दुकान पर जाकर देसी कट्टे से उसे पर फायर कर दिया परंतु किसी तरह छिपकर सौरभ ने अपनी जान बचाई इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि पुलिस मौके पर जांच कर रही है तथा आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!