पांवटा साहिब : ट्रैफिक पुलिस पर गलत तरीके से चालान करने के आरोप, मनमानी और बतमीजी का मामला पहुँचा SP के पास

स्थानीय निवासी पुष्पिंद्र सिंह पाहवा ने पांवटा साहिब ट्रैफिक पुलिस पर गलत चालान और गलत location का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में SP नाहन को लिखित शिकायत भेजी है।

पुष्पिंद्र सिंह के अनुसार, वे पिछले तीस वर्षों से अपने पिताजी के साथ बद्री नगर में दुकान चला रहे हैं। उनके पिता चलने-फिरने में असमर्थ हैं, इसलिए उन्होंने अपनी स्कूटी को दुकान के साथ निर्धारित पार्किंग रेखा के अंदर पार्क किया था।

शिकायत में उन्होंने लिखा —

> “मैं अपने ग्राहकों को भी हमेशा निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़ा करने की सलाह देता हूं। लेकिन ट्रैफिक पुलिस कर्मी नरेंद्र ठाकुर बिना किसी जांच के चालान काटने लगे। जब मैंने कारण पूछा, तो उन्होंने धमकाना और दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। आसपास के वरिष्ठ दुकानदारों ने जब कारण पूछा, तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।”

श्री पाहवा ने आगे बताया कि उन्होंने ट्रैफिक इंचार्ज HC Kanwer से भी मौके पर निरीक्षण की गुजारिश की, लेकिन जवाब मिला — “अब तो चालान हो गया।”जब उन्होंने ऑनलाइन चालान की जानकारी चेक की, तो उसमें स्थान भांटावाली पेट्रोल पंप के पास दर्शाया गया था, जो कि वास्तविक स्थान से लगभग 4 किलोमीटर दूर है।

उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि “ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से हमें बिना किसी गलती के आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। यह पुलिस विभाग की नाइंसाफी और मनमानी है।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि पांवटा साहिब में ट्रैफिक नियमों के नाम पर छोटे व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि बिना नंबर प्लेट वाले भारी वाहन शाम के समय सड़कों पर बिना रोकटोक दौड़ते हैं। वही पुलिसकर्मियों पर लोगों के साथ लड़ाई झगड़े के भी आरोप है पहले भी युवकों के झगड़ा होने के बाद पुलिसकर्मियों की पिटाई की गई जिसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी इसके बाद कुछ दिन पहले बद्रीपुर चौक पर भी एक पुलिसकर्मी सीआरपीएफ से रिटायर डीएसपी की भी लड़ाई हुई थी जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रदीप कुमार ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों के साथ बदतमीजी करते हैं और गाली गलौज करते हैं वहीं कुछ पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि वह नशे में रहते हैं उक्त पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराने के लिए जो अधिकारियों को निवेदन किया जाएगा

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!