ग्रेट खली द्वारा जिला सिरमौर के नाहन में लगाए गए गंभीर आरोपों पर आज बड़ा पलटवार करते हुए तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने ठोस दस्तावेजों के साथ पूरा मामला साफ कर दिया। शुक्रवार शाम प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि खली उर्फ दिलीप राणा द्वारा जमीन को लेकर फैलाया जा रहा विवाद पूरी तरह झूठ और भ्रामक कहानी है।
तहसीलदार ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि खली ने सूरजपुर के पास जमीन खरीदी थी जिनकी संख्या नंबर 8 है, लेकिन वह जबरन नंबर 6 पर कब्जा जमाए बैठे हैं।तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि डिपार्टमेंट की तरफ से जांच के लिए खली बुलाया गया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए
तहसीलदार ने बताया कि जिस भूमि को लेकर विवाद उठाया जा रहा है, वह विमला देवी बनाम हेमलता, गांव सूरजपुर का मामला है, जो नायब तहसीलदार कोर्ट पांवटा साहिब में केस संख्या 11/25 के तहत दर्ज था। यह मामला 25 मार्च, 2025 को ही निर्णित हो चुका है।
तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने आरोप लगाया कि खली अपनी प्रसिद्धि का लाभ उठाकर सरकारी अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खली 27 अक्तूबर को करीब 50 लोगों के साथ उनके कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्हें लगभग 3 घंटे तक मामले से संबंधित सभी राजस्व अभिलेख और तथ्य दिखाए गए थे। तहसीलदार ने कहा कि जिस भूमि पर वर्तमान में खली कब्जा होने का दावा कर रहे हैं, वह खाता संख्या 6 में आती है, जबकि उनकी वास्तविक भूमि खाता संख्या 8 में स्थित है। खली को सलाह दी गई थी कि यदि किसी प्रकार का संदेह है तो वह निशानदेही करवाएं या माननीय न्यायालय से स्टे आदेश प्राप्त कर लें।
तहसीलदार ने यह भी आरोप लगाया कि इसके बावजूद 23 नवम्बर को खली ने पंजाब से कुछ लोगों को बुलाया, जिनके हाथों में धारदार हथियार थे और विवादित भूमि पर जबरन बाऊंड्री दी गई। उन्होंने खली से आग्रह किया कि वह भूमि की सही स्थिति स्पष्ट करवाने के लिए लिखित में आवेदन करें और किसी भी उच्च अधिकारी से निशानदेही की प्रक्रिया पूरी करवाएं, ताकि विवाद का समाधान प्रशासनिक तरीके से हो सके।












