पांवटा साहिब के मलाईदार कहे जाने वाले डीएसपी पद को लेकर दो अधिकारियों के बीच घमासान जग जाहिर हो गया है इसी मामले को लेकर डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हाई कोर्ट में स्टे को लेकर याचिका दाखिल की है इसमें उन्होंने कहा है कि उनका तबादला बार-बार पांवटा साहिब से ना किया जाए क्योंकि उनको अभी ज्वाइन किए हुए 1 साल भी नहीं हुआ है
वही ट्रांसफर के बाद गत दिवस सीट पर बैठे विजय रघुवंशी छुट्टी पर गए हैं उनका कहना है कि उन्होंने कल सुबह डीएसपी के पद पर ज्वाइन कर लिया था वह हाई कोर्ट मे जवाब फाइल करेंगे
इस विषय पर जब एसपी सिरमौर से बात की गई तो उन्होंने कहा अभी तक ना तो पुलिस हैडक्वाटर ना तो सरकार की तरफ से कोई आर्डर उनके पास पहुंचे हैं हाई कोर्ट की स्टे की कॉपी को पढ़ने के बाद ही वह कुछ बता पाएंगे फिलहाल सीट पर कौन बैठेगा इस विषय को लेकर उन्होंने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया












