( जे.पी. तोेमर ) उपमंडल के तहत गोजर पंचायत के खोदरी बैराज में अभी से पीने के पानी की किल्लत लोगों को सताने लगी है गौरतलब है कि खोदरी बैराज हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले को उत्तराखंड से जोड़ता है .
करीब दो दर्जन गांव का मुख्य मंडी मार्ग यहीं से होकर गुजरता है ,आते जाते लोग बस के इंतजार में खोदरी चौराहे पर रुकते हैं लेकिन यहां पर पीने के पानी का एकमात्र हेडपंप पिछले 1 हफ्ते से बंजर पड़ा है,जिसे ना तो गोजर पंचायत के प्रधान ठीक करवा पा रहे हैं और ना ही उत्तराखंड जल विद्युत निगम
स्थानीय दुकानदार सूरत सिंह,नैन सिंह ,जगतराम और जोगीराम का कहना है कि कई बार हमने अपने पैसों से इस हेडपंप को ठीक करवाया है लेकिन बार-बार खराब होने के कारण हमें अपने लिए वह याञीगण लोगों के लिए पीने का पानी माजरी से लाना पड़ता है.