हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब, गाँव सूरजपुर के उभरते कलाकार कुलविंदर सिंह हैरिसन ने मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित आर्ट एग्ज़ीबिशन में अपनी कला से सभी का दिल जीत लिया। यह प्रदर्शनी चित्रा सूत्रा आर्ट अकैडमी द्वारा आयोजित की गई
आर्ट एग्ज़ीबिशन का आयोजन नेहरू सेंटर आर्ट गैलरी, वर्ली (मुंबई)में हुआ, जहाँ देश भर के कला-प्रेमी और जाने-माने चेहरे मौजूद रहे। इस अवसर पर अभिनेता आमिर ने भी शिरकत की और कलाकार कुलविंदर सिंह की पेंटिंग्स की खुलकर सराहना की।कुलविंदर सिंह की कला को मिले इस सम्मान ने हिमाचल प्रदेश और विशेषकर पांवटा साहिब क्षेत्र का नाम रोशन किया है।








