पांवटा साहिब के किशनपुरा स्थित द एशियन स्कूल में दिवाली समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यातिथि स्कूल के चेयरमैन जगदीश तोमर और सतीश तोमर सहित स्कूल के प्रिंसिपल शैलेश शाह व अन्य स्टाफ मौजूद रहे। उसके उपरांत स्कूल के विद्यार्थियों ने धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और हरित (ग्रीन) दिवाली के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।इस अवसर पर स्कूल के छात्रों और विद्यालय परिवार ने पारंपरिक तरीके से दीपक व मोमबत्ती जलाकर धन की देवी मां लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन किया।
इस मौके पर सतीश तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें इस बार पटाखों के स्थान पर दीपक, फूलों और प्राकृतिक सजावट से दिवाली मनानी चाहिए। दीपावली के उपलक्ष्य में बच्चों ने कई हस्तनिर्मित वस्तुएं तैयार कीं। इनमें मोमबत्ती, बंदरवाल, वॉल हैंगिंग और ग्रीटिंग कार्ड जैसी चीजें शामिल थीं। इस अवसर पर बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए
स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें एक रंगोली प्रतियोगिता प्रमुख थी। छात्रों ने स्कूल प्रांगण में आकर्षक रंगोलियां बनाईं।बच्चों ने हरित दिवाली मनाने का संदेश दिया कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।